आगरा। महानगर में आगरा पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह फर्जी इंस्पेक्टर वर्दी में वाहन चालको को धौंस और रौब दिखा कर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने इसके पास से दो हजार रुपया की नकदी बरामद की है और मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी महज पांचवी पास है।
आरोपी आगरा के राजपुर चुंगी क्षेत्र का निवासी है। आरोपी देवेन्द्र उर्फ राजू ने कोरोना काल में पुलिस की वर्दी सिलवाई और फिर वर्दी पर इंस्पेक्टर रैंक के तीन स्टार वाले बिल्ला भी लगवा लिए। उसने वर्दी सिलवाने में चार हजार रुपया खर्च किया था। बताते हैं कि राजू वर्दी पहन कर महानगर के विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों पर पुलिसिया रौब जमाता और मौका लगते ही वह अवैध वसूली करने से नही चूकता था।
फर्जी इंस्पेक्टर देवेन्द्र उर्फ राजू आज थाना न्यू आगरा इलाके में अबुल उलाह कट पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था इसी दौरान थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर की क्लास लगा दी जिस पर वह पुलिस के जबाबों को झेल न पाया और उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने उसे मौके से बंदी बना लिया और थाने में लाकर पूछताछ शुरू कर दी तब आरोपी ने फर्जीबाड़ा पुलिस के सामने रख दिया। बताते हैं कि फर्जी इंस्पेक्टर असली पुलिस की गिरफ्त में आते ही सूखे पत्तें की तरह कांपने लगा था। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।