बदायूं। शहर के गद्दी चौक इलाके में बीती रात एक सियार पहुंच गया। सियार को नागरिक पहचान न सके और उसे भेड़िया समझ लिया फिर क्या था चारों ओर से घेर सियार को पीट डाला जिससे वह अधमरा हो गया। मौके पर पहुुंचे वन दरोगा ने सियार का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा है।
इन दिनों पूर्वांचल में चल रहे भेड़िया के खौफ का असर बदायूं में मंगलवार की रात देखने को मिला। शहर के गद्दी चौक इलाके में आचनक एक सियार न जाने कहां से आ गया। बताते हैं कि सियार को देख कई नागरिकों ने उसे भेड़िया समझ लिया और शोर मचा दिया जिससे तमाम नागरिक एकत्र हो गए और फिर क्या था कि उसे चोरों ओर से घेर लिया। लोगों ने सियार को जमकर पीटा जिसमें वह अधमरा हो गया। नागरिकों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा ने सियार का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा है। नागरिकों का कहना हैं कि सियार भी भेड़िया जैसे लग रहा था।