बदायूं। बुधवार की शाम बदायूं की ओर से जा रहा एक टैम्पो सड़क किनारे पड़े बिजली के खम्बों से टकरा कर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गयी है जबकि उसमें सवार घायल बताएं जा रहे है।
बताते हैं कि उसवां थाना क्षेत्र के गांव गुरा गरेला निवासी संदीप शुक्ला नामक युवक आटो चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। बताते है कि बुधवार की शाम संदीप टैम्पो लेकर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान म्याऊ-हजरतपुर रोड पर म्याऊ-गौतरा गांव के मध्य तेज गति का टैम्पो सड़क किनारे पड़े बिजली के खम्बों से टकरा कर पलट गया। इस हादसे को देख ग्रामीण मौके पर जुट गए और टैम्पो सीधा कर चालक व अन्य सवारियों को निकाला लेकिन तब तक चालक की मौत की मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जीवित समझ कर जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मोरचरी में रखवा दिया। हादसे में संदीप की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।