अपराधजनपद बदायूं

बिसौली: घर में घुसे चोरों ने पांच लाख की नकदी और लाखों के जेवरात किये चोरी

Up Namaste

बिसौली( बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में बीती रात कानून और पुलिस से बेखौफ घूम रहे चोरों ने एक घर को निशाना बना कर पांच लाख की नकदी समेत लाखों रुपया कीमती सोने के जेवरात चोरी कर लिए और अपने साथ लेकर फरार हो गये। चोरी की वारदात के दौरान परिजन सोते रहे। बड़ी चोरी की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका ुुमुआयना करने के बाद जॉच शुरु कर दी है।

गांव लक्ष्मीपुर निवासी साजिद अली पुत्र अजिज मियां नोएडा में रह कर कामधंधा करते है। गांव स्थित घर पर उनकी बेटियां व बच्चे रहते है। बताते है कि मंगल/बुधवार की रात किसी समय चोर छत के जरिए खिड़की तोड़ कर अंदर छुस गये और पूरे घर को खंगाल डाला। बताते है कि चोर घर अलमारी और बख्शो में रखी पांच की नकदी के अलावा सोने के चार हार, तीन से पांच सोने की चेन, झुमके तथा चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गये। बताते है कि चोरी की वारदात के दौरान परिवार के सभी सदस्य सोते रहे और अंह चोरी की भनक तक न लग सकी।

बताते है कि आज सुबह जब णरिवार के सदस्य जागे और पूरा घर खुला देख कर सबके होश उड़ गये। परिजनों ने  शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया और फिर पुलिस को सूचना ची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से लाखों रुपया की सम्पत्ति चोरी कर ले गये ह्रै। परिजनों ने चोरी गये सामान की सूची सहित पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!