बदायूं। जनपद के थानाअलापुर के गांव उपरैला के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक मासूम समेत चालक की मौत हो गयी। इस हादसे से परिवारी जन विलाप कर रहे है वही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
गांव उपरैला निवासी अरविन्द का बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार है। अरविन्द के यहां गांव का चरन सिंह काम करता है। मंगलवार की सुवह चरन सिंह ट्रैक्टर लेकर कही जा रहा था इसी दौरान अरविन्द का तीन साल का मासूम सिद्धार्थ भी जिद कर चालक के साथ बैठ गया। बताते है कि गांव से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर ट्राली बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।