बदायूं। जनपद के कस्बा उघैती में उच्चकों ने प्रधान के भतीजे की बाइक के बैग में रखा पांच लाख रुपयों से भरा थैला चोरी कर लिया। भरे बाजार हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी है। थाना पुलिस उच्चकों की तलाश में जुट गई है।
उघैती के प्रधान मुनेन्द्र का भतीजा युगवीर सिंह आज बिल्सी के बैंक से किसी काम के पांच लाख रुपया निकाल कर लाया था। बताते है कि युगवीर जब उघैती पहुंच गया तब उसने एक रेसटोरेंट के बाहर बाइक खड़ी कर उसने अंदर गया इसी दौरान उच्चको ने बाइक के बैग में रखा पांच लाख रुपयों से भरा थैला चोरी कर लिया और फरार हो गये।
बताते है कि जब युगवीर वापस आया और बाइक से रुपया वाला थैला गायब देख उसने शोर मचाया तब नागरिकों ने उच्चकों को तलाशा मगर वह न मिल सके। रूपया चोरी होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और जाच शुरू कर दी। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी है।