जनपद बदायूं

बदायूं का लाल क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूएई की टीम की ओर से खेलेंगा, खिलाड़ियों में खुशी की लहर

बिसौली(बदायूं)। बदायूं शहर निवासी शहजाद अहमद खान आगामी सात मार्च से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूएई की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। शहजाद के यूएई टीम में चयन से बदायूं के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और वह उसके परिजनों को बधाईयां दे रहे हैं।

शहर के मौहल्ला सोथा निवासी शहजाद अहमद खान का यूएई की टीम में चयन की जैसे ही जानकारी उसके परिजनों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। शहजाद के चयन पर बदायूं के खिलाड़ियों में भी खुशी व्याप्त हो गई है। परिजनों और बदायूं के खिलाड़ियों ने कहा हैं कि शहजाद ने जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साऊथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे यूएसए की टीम होंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!