उझानी

उझानी में जहरीला पदार्थ खाने से किशोर और हादसे का शिकार घायल अधेड़ की मौत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में जहरीला पदार्थ खाने से एक किशोर और हादसे का शिकार बने साईकिल सवार अधेड़ की मंगलवार की सुबह मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए है।

गांव अब्दुल्लागंज निवासी मरहूम इरफान का 15 वर्षीय पुत्र जाउल शाह ने सोमवार की देर शाम अपने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब युवक की हालत बिगड़ी तब घर पर मौजूद मां ने आसपास के ग्रामीणों को बताया जिस पर ग्रामीण उसे इलाज के लिए समीप के ही मेडीकल कालेज ले गए। बताते हैं कि इलाज के दौरान आज तड़के जैनुल की मौत हो गई। युवक के परिवारी जनों ने पीएम हाउस पर बताया कि जाउल ने अपने घर में रखी चूहामार दवा चूरन समझ कर खा ली इस दौरान उसकी मां खेत पर आलू भरने गई थी। युवक की मौत की खबर सुन कर उसकी मां अचेत हो गई जिसे गांव वालो ने संभाला।

इधर गांव गांव निवासी 50 वर्षीय लखपत शाह पुत्र रमनशाह लगभग 15 दिन पहले किसी काम से साइकिल द्वारा उझानी आया था इसी दौरान बाइपास हाइवे पर माहेश्वरी कोल्ड के समीप अज्ञात बाइक सवार ने उसे मय साइकिल के रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि लखपत की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताते हैं मेडीकल कालेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेने के बाद उनका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं।
युवक की मौत से मां का छिना साहरा
जहरीला पदार्थ खाकर मौत का शिकार बने जैनुक हक की मां का एकमात्र साहरा भी छिन गया है। मृतक के पिता इरफान की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में केवल मां तहनूर बेगम और उसका बेटा जैनुल ही एक दूसरे के साहरा थे लेकिन अब बेटे की मौत के बाद मां अकेली रह गई है। बेटे की मौत की खबर सुन कर वह अचेत हो गई और जब भी होश में आई तब बेटे को लेकर विलाप करने लगी जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!