उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला बाजारकला के एक मकान में रह रहे बदायूं के एक युवक ने संदिग्धावस्था फांसी लगा कर जान दे दी। मौहल्लावासियों को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बदायूं के मौहल्ला ब्राहमपुर निवासी सुशील कश्यप का 23 वर्षीय पुत्र लकी कश्यप उर्फ विक्की उर्फ छोटू उझानी में रह कर देवी जागरण आदि में झांकियां और नृत्य दिखा कर अपना जीवन यापन करता था। बताते हैं कि वह पिछले कुछ महीनों से नगर के बाजारकला निवासी राहुल सक्सेना के मकान में किराए पर रहता था। बताते हैं कि लकी के पास अमित नामक युवक आता जाता रहता था।
बताया जा रहा है कि अमित कुछ से लकी के पास नही आया जिस से नाराज होकर उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि आज दोपहर जब वह घर से बाहर न निकला तब मौहल्लावासियों ने उसे कमरें में देखा तब उसकी लाश फंदे पर लटकते देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस तथा उसके परिजनों को सूचना दी। बताते हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों से बातचीत करने के बाद शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया है। इस मामले में दरोगा राहुल सिंह पुण्डीर ने बताया कि युवक की संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकने से मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।





