उझानीजनपद बदायूं

बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में किया जागरूक

उझानी(बदायूं)। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में ब्लाक क्षेत्र के गांव संजरपुर गुलाल के पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय लेन-देन से संबंधित योजनाओं से जागरूक किया और कहा कि तकनीकि युग में विशेष रूप से डिजीटल बैंकिंग में साइबर क्राइम से बचने के लिए सजगता बरतना आवश्यक है।

गांव में आयोजित साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने शुभारंभ पर कहा कि वर्तमान आधुनिक युग का असर ग्रामीण स्तर तक पहुंच गया है और ग्रामीण इलाकों में भी डिजीटल बैंकिंग तकनीकि अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजीटल बैंकिंग के साथ साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ा है। इस अपराध से बचने के लिए प्रत्येक ग्रामीण को सजग रहना होगा।

इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक ललित मौर्या, अग्रणी जिला प्रबंधक रिकेश रंजन, श्रीमती प्रियंका कपूर ने बैंक की जमा एवं ऋण योजनाओं सहित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन, घर-घर केसीसी और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की जानकारियां भी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जबकि संचालन शाखा प्रबंधक तृप्ति सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!