बदायूं। इटली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली उझानी नगर निवासी छात्रा वैष्णवी शर्मा को बांके बिहारी कालेज प्रबंध तंत्र निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। छात्रा के भारत लौटने पर उसके गृहनगर में भव्य स्वागत किया जाएगा।
इटली में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी टीम को कांस्य पदक दिलाने वाली छात्रा बांके बिहारी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही है। उसकी इस जीत से कालेज प्रबंध तंत्र और शिक्षक तथा सभी विद्यार्थी गौवांवित महसूस कर रहे हैं। वैष्णवी की इस उपलब्धि पर कालेज प्रबंधक अतुल गोयल ने छात्रा को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है। श्री गोयल ने कहा कि छात्रा ने भारत के साथ अपनी मातृभूमि उझानी नगर का नाम भी रोशन किया है।
कालेज के प्रवक्ता नवीन कुमार ने बताया कि कालेज प्रशासन ने छात्रा के भारत लौटने के बाद गृहनगर में आने पर कालेज परिसर में उसका भव्य स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा।