उझानीजनपद बदायूं

बांके बिहारी की छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन, वक्ता बोले- अपना ज्ञान विकसित करें छात्राएं

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में आज स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों में स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और विधायक हरीश शाक्य ने युवाओं के लिए चलाई जा रही प्रदेश सरकार की योजनाओं के संदर्भ में बताते हुए कहा कि तकनीक आज की शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में लगभग 210 विद्यार्थियों में स्मार्ट फोन वितरण के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मोबाइल फोन आज की जरूरत है विशेषकर विद्यार्थी इसका उपयोग अपने ज्ञान को विकसित करने में करके अपने भविष्य के साथ समाज और प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं। इस अवसर पर सह प्रबंधक कपिल गोयल सोनू भईया ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन के जरिए तकनीकि क्षेत्र में महारत हासिल कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह इसका सदुपयोग करे न कि दुरूपयोग।

इस अवसर पर आशु बंसल ने योगी सरकार की इस मुहिम की प्रशंसा की। प्राचार्य डा. नीरज कुमार रस्तोगी तथा नवीन कुमार ने छात्राओं को समाज की भलाई में इसका उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर गोंविद मिततल, गौरव महेश्वरी, डॉ. पंकज नागेन्द, श्रीमती रूचि गुप्ता, श्रीमती दीप्ती सक्सेना, मिस सारिका रानी, सरनाम सिंह, आशीष मिश्रा, डॉ. कुसुम यादव, डॉ. अवनीश कुमार गुप्ता, डॉ. शालभ यादव, कु. शिखा वर्मा, अवधेश कुमार, लालाराम, सुदेश उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, सौमेश उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शरद अरोरा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!