उझानीजनपद बदायूं

उझानीः लड़ रहे सांड़ोें ने कई दुकानदारों का किया माली नुकसान, कई नागरिक बाल-बाल बचे

Up Namaste
  • गौशालाओं पर लाखों का खर्च पर सड़कों पर हैं छुट्टा गौवंश

उझानी(बदायूं)। नगर के पुरानी अनाज मंडी परिसर में आपस में लड़ रहे आवारा सांड लड़ते हुए नया बाजार इलाके तक पहुंच गए और फिर कई दुकानदारों का सामान तहस-नहस कर उन्हें भारी माली नुकसान पहुंचा दिया। इस दौरान सड़कों पर मौजूद कई नागरिक आवारा सांड़ों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। योगी सरकार के स्पष्ट आदेश और गौशालाओं पर लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी सड़कों पर आवारा गौवंशों की मौजूदगी प्रशासन की घोर लाहपरवाही और नाकामी को दर्शा रही है।

गुरूवार की शाम लगभग पांच बजे पुरानी अनाज मंडी में छुट्टा घूम रहे सांड आपस में लड़ बैठे। आवारा सांड़ों की लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि वह नया बाजार इलाके तक जा पहुंचे और दुकानों के सामान को तहस-नहस करना शुरू कर दिया। इस दौरान बाजार में बड़ी संख्या में खरीददारी करने आए नागरिक मौजूद थे जिनमें अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों समेत वह अपनी जान बचाते नजर आ रहे थे। बताते हैं कि सांड़ों ने लड़ते हुए जहां कपड़ां की दुकानों में माली नुकसान पहुंचाया वही सर्राफा कारोबारी राकेश गोयल की दुकान में लगे शीशें तोड़ डाले।

बताते हैं कि कुछ नागरिकों ने हिम्मत कर किसी तरह से आपस में लड़ रहे सांडों को दौड़ाया तब कही जाकर दुकानदारों का माली नुकसान बच सका। यहां बता दें कि नगर में एक बार फिर से बड़ी संख्या में आवारा गौवंशों का जमघट लगने लगा है। आवारा गौवंशों ने अपनी सारी हदे पार कर दी और लगभग पूरे नगर के भीड़ वाले इलाके और बाजारों में लड़ कर लोगों की जान-माल का नुकसान कर रहे हैं। आवारा गौवंशों को सड़कों पर खुलेआम घूमने से रोकने के लिए योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए है साथ ही पूरे जिले में लाखों रुपया गौशालाओं पर खर्च किया जाता है इसके बाद भी आवारा गौवंश सड़कों पर खुलेआम घूम कर नागरिकों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बने हुए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!