उझानी(बदायूं)। उझानी कासगंज रेलमार्ग पर बीती देर रात कछला हाल्ट स्टेशन के समीप खून से लथपथ अज्ञात युवक के शव मिलने से नागरिकों में सनसनी फैल गई। युवक के यात्री रेलगाड़ी से गिर कर मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर मोर्चरी में रखवा का उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
उझानी कासगंज रेलमार्ग के कछला हाल्ट के समीप बुधवार की रात लगभग 12 बजे रेल पटरियों के किनारे एक युवक का शव पड़ा देख वहां से गुजर रहे रेल कर्मियों में सनसनी फैल गई। रेल कर्मियों ने शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस की कछला चौकी को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसकी शिनाख्त के वहां से गुजर रहे नागरिकों से प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसके शव को जिला मुख्यालय की मोर्चरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए है।
पुलिस और रेल कर्मियों को अनुमान है कि बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे कछला हाल्ट से गुजरी बरेली कासगंज पैसिंजर यात्री रेलगाड़ी से उक्त युवक गिर गया होगा और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के आने से उसका खून अधिक बह गया जिससे उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने बताया कि अगर मृतक की शिनाख्त न हुई तब नियमानुसार 72 घंटे के बाद उसका पीएम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।