उझानी(बदायूं)। नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी से अज्ञात व्हाटसएप काल करने वाले ने 50 लाख रुपया की रंगदारी मांगी है और न देने पर सर्राफा कारोबारी को पुत्र समेत हानि पहुंचाने की धमकी भी दी गई है। इस धमकी से परेशान सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने का नगर में यह पहला मामला सामने आया है।
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकद्दमें में पीड़ित सर्राफा कारोबारी प्रदीप चंद्र गोयल ने कहा हैं कि गत दिन उनके मोबाइल पर व्हाटसएप पर सुबह के वक्त काल आई जिसमें कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनसे अभद्र भाषा में बात करते हुए 50 लाख रुपया की रंगदारी की मांग की और उसकी मांग पूरी न किए जाने पर उन्हें व उनके पुत्र को जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और कहा कि वह और उनका पुत्र अपने कारोबार के सिलसिले में अक्सर बाहर आते-जाते रहते है साथ ही वह नगर की सीमा पर एक स्कूल का निर्माण करा रहे हैं जिसके लिए वह वहां जाते है।
श्री गोयल ने कहा हैं कि रंगदारी और धमकी मिलने के बाद उनके पूरे परिवार में भय का वातावरण बन गया है। उन्हांेने पुलिस ने उनके व उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा की जाने की मांग की है। सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने का नगर में यह पहला मामला सामने आया है। पुलिस व्हाटसएप कॉल करने वाले के खिलाफ जांच कर रही है और जल्द उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।