उझानीजनपद बदायूं

बरेली यूथ क्लब ने उझानी को हरा कर फुटबॉल ट्राफी पर किया कब्जा, खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय 6 एक साइड फुटबाल टूर्नामेंट के फाइलन मुकाबले में बरेली के यूथ क्लब टीम ने उझानी की टीम को हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के समापन पर विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर सम्पन्न फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बरेली यूथ क्लब की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और उझानी की टीम पर 2-1 से बढ़त बना ली। मैच के समापन तक उझानी के खिलाड़ी एक भी गोल न कर सके इसके बाद बरेली की टीम को विजयी घोषित कर टूर्नामेंट की ट्राफी प्रदान कर दी गई। विजयी टीम को मुख्य अतिथि किशन शर्मा ने राजन मेंदीरत्ता, फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। दो दिवसीय टूर्नामंेट में बरेली, पीलीभीत, कासगंज समेत 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। रेफरी की भूमिका बरेली के हर्षित चौहान ,अर्जुन थापा ने निभाई कंट्री पारस अग्रवाल ने की और योगेश प्रताप सिंह, रोहन शर्मा , अब्दुल हसन नेताजी सभासद, प्रसून शर्मा, चांद मोहम्मद, इकबाल अहमद, मुकुंद आदि खेल प्रेमी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!