उझानी(बदायूं)। बदायूं से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने गोली मार दी। गोली कांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा है। पुलिस गोलीकांड को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रोशननगर निवासी 40 वर्षीय राजवीर पुत्र कल्याण बुधवार की दोपहर बदायूं से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान बसंतनगर और बरायमयखेड़ा के बीच सूनसान स्थान पर किसी ने राजवीर को गोली मार दी जो उसकी कमर के पास लगी। बताते हैं कि गोली लगने पर उसके शोर शराबा करने पर ग्रामीण आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज भेजा है। मेडीकल कालेज में उसकी हालत सही बताई जा रही है। बताते हैं कि घायल युवक अपराधी किस्म का है।
राजवीर को गोली कैसे लगी और किसने मारी अभी यह जानकारी नही हो सकी है अलबत्ता पुलिस गोली कांड को पूरी तरह से संदिग्ध मान रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घायल द्वारा किसी फंसाने के लिए इस वारदात को रचा गया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार से जब जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि गोलीकांड पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नही मिली है अगर तहरीर आती है तब उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित का पिता कल्याण पुत्र पोशाकी हिस्ट्रीशीटर अपराधी था।