बरेली। पत्नी और ससुराली पक्ष से पीड़ित बेगलूरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पूरा देश अभी भूला नही कि बरेली में भी एक युवक इंजीनियर अतुज सुभाष की राह पर चलने को तैयार है। युवक ने वीडियो वायरल कर शासन प्रशासन और समाज से उसे पत्नी और उसके परिजनों के उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई है और उत्पीड़न बंद न होने की दशा में जान देने की बात करने लगा है।। युवक पर उसकी पत्नी ने बरेली और नैनीताल में आठ मुकदमें दर्ज करा रखे हैं।
बरेली महानगर के प्रेम नगर थाना इलाके के गांधीपुरम कॉलोनी निवासी एक सेल टैक्स अधिकारी का बेटे शिवम सक्सेना ने वीडियो जारी कर कहा है कि शिवम ने वीडियो में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी। कुछ समय बाद अपने घर गई पत्नी वापस तो न आई बल्कि फोन पर उससे बीएससी नर्सिग करने के बाद उत्तराखं डमें सरकारी नौकरी नौकरी पाने के लिए परिजनों के साथ 20 लाख रुपया की मांग की जिसे इंकार करने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। शिवम ने बताया कि जब उसने इस नायजाज मांग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तब उसकी पत्नी और ससुराली पक्ष के लोगों ने बरेली और नैनीताल में आठ झूठे मुकदमें दर्ज करा दिए जो उसके और उसके पिता के खिलाफ थे लेकिन इन सभी मुकदमों में पुलिस ने जांच के बाद एफआर लगा दी लेकिन पत्नी और ससुराली पक्ष कोर्ट का साहरा लेकर पुनः जांच कराने में जुट गए। शिवम का कहना है कि कोर्ट की तारीखों की वजह से उसकी नौकरी छूट गई।
शिवम का आरोप हैं कि पत्नी द्वारा उसके पिता पर गंभीर आरोपों में मामले दर्ज कराने से वह अवसाद में है लेकिन उसकी पत्नी तथा ससुराली पक्ष के लोग उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न अभी भी बंद नही कर रहे हैं। शिवम ने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ उसके एक मकान पर कब्जा कर लिया है जिसका मामला उसने दर्ज कराया तब पत्नी और उसके भाईयों ने उसके अधिवक्ता पर हमला कर दिया जिसका भी अभियोग पंजीकृत हुआ है। शिवम का कहना है कि वह मानसिक रूप से इतना परेशान हुआ कि जान देने की सोचने लगा मगर कुछ लोगों के समझाने पर वह मान गया। उसने वीडियो के माध्यम से शासन प्रशासन और समाज से पत्नी के उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई है।