उझानी, बदायूं। नगर की सरोरा बाईपास पर गुरुवार की रात बाइक सवारों ने राह चलते एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दो बाइक सवार युवकों को अपने हिरासत में लेकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया है जबकि युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे के करीब सरोरा बाइपास स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप पैदल चल रहे एक युवक को तेज गति की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक भी घायल बतायें जा रहे है। बताते है कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक को जीवित समझ कर अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव की जामा तलाशी ली लेकिन उसकी पहचान को कुछ न मिल सका।
पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है अलबत्ता पुलिस शिनाख्त तो न कर सकी है लेकिन मृतक के पास मिली फोन नम्बर की पर्ची एक मैकेनिक की निकली जिससे पता चला कि मृतक उसके पास फोन सही कराने आया था और खुद को टाइल पत्थर लगाने वाला बता रहा था। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। उन्होने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले दो युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनका उपचार कराया है।