उझानी

आवारा सांड से टकरा कर बरेली के बाइक सवार काबंरियां घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मां भागीरथी के तट से गंगा जल भर वापस अपने गांव लौट रहे बरेली जनपद के दो बाइक सवार कांबरियां मंडी तिराहा बाइपास हाइवे पर आवारा सांड से टकरा कर घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल कांबरियों का आरोप है कि बाइपास पर सफाई कर रहे कर्मी ने सांड को मारा जिसकी वजह से उक्त हादसा हुआ।

बरेली जनपद के थाना फतेहपुर पूर्वी के गांव नवीनगर निवासी कई ग्रामीण बाइकों से गंगा जल भरने मां भागीरथी के तट पर कछला आए थे। बताते हैं कि बाइक सवार सभी काबंरियां शाम के समय वापस अपने घरों को लौट रहे थे। बताते है कि शाम लगभग छह बजे उझानी बाइपास पर अचानक एक आवारा सांड आ गया जिससे कांबरियों की बाइक सांड से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो काबंरियां सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए वही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताते हैं कि हादसे पर मौजूद पुलिस अपनी गाड़ी से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में काबंरियों ने आरोप लगाया कि बाइपास पर एक सफाई कर्मी सफाई कर रहा था उसी ने सांड को डंडा मारा जिससे वह सड़क पर आ गया और हादसा हो गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!