उझानी

बरेली का काबंरियां बेहोश होकर ट्राली से गिरा, अस्पताल में भर्ती

उझानी,(बदायूं)। सावन माह में जल भरकर अपने घर लौट रहे कांवरियों के जत्थे में से एक कांवरिया अचानक गिरकर चोटिल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल कांवरिये को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

जनपद बरेली के थाना बिशारतगंज के ग्राम भिलौलिया निवासी धर्मेंद्र (35) पुत्र शंकराज गांव से आये कांवरियों के जत्थे के साथ शुक्रवार की रात थाना उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में स्थित माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल भरने आये थे। शनिवार की सुबह जब कांवरियों का जत्था कछला गंगा घाट से जल भरकर जब वापस अपने गांव वापस जा रहे थे तभी थाना उझानी क्षेत्र के छतुईया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्राली पर बैठा कांवरिया धर्मेंद्र गिर कर चोटिल हो गया । कांवरिया को ट्राली से गिरने के बाद कांवरियों में हड़कम्प मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवरिये धर्मेंद्र को आनन – फानन में उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने चोटिल कांवरिये का उपचार किया। हालत सही होने पर कांवरिया धर्मेंद्र अपने गंतव्य को चला गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!