उझानी(बदायूं)। पांच दशकों के लम्बें अंतराल के बाद शुभ घड़ी आई है। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्रतिभा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरा उझानी क्षेत्र भगवान श्री राम की अनन्य भक्ति में सराबोर नजर आया। हर नागरिक इस शुभ घड़ी का साक्षी बनना चाहता है और वह प्रभु राम के आगमन की तैयारी में जुट गया है कोई अपने घरों पर रोशनी में करने में जुटा है तो कोई भगवा झंडे अपने घरों के ऊपर लगा रहा नजर आ रहा था वही कक्षा छह में पड़ने वाली प्रिन्सी नामक बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर पूरे शहर से लेकर गांव तक भगवान श्री राम की पताला लहराती नजर आ रही थी।
अयोध्या में सोमवार को रामलला विराजमान हो रहे है, इसका यहां उझानी क्षेत्र में इतना उल्लास है कि बच्चें से लेकर बुजुर्ग तक इस शुभ घड़ी का साक्षी बनना चाहता है। हर नागरिक अपने तरीके से अपने घरों और बाजारों को भगवा और रोशनी से गुलजार कर रहा है। रविवार को पूरे उझानी नगर में सजावट का दौर शुरू हो गया है। मुख्य चौराहा, बिल्सी रोड, कछला रोड, नया बाजार समेत अन्य बाजारों में पांच सौ साल के बाद भगवान राम को मंदिर रूपी भवन में विराजमान होने की खुशी इतनी थी कि दुकानदार उसे अपने शब्दों में नही कह पा रहे थे। सभी भेदभाव और बैर भूल कर रामराज्य की कल्पना से प्रफुल्लित नजर आ रहे थे और एक ही जयकारा जय श्रीराम को गुंजायमान कर रहे थे। इसके अलावा नगर के मंदिरों को भव्यता से सजाया जा रहा है वही कोतवाली के साथ अन्य सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों को भव्यता के साथ रोशन किया जा रहा है।
सोमवार को हर नागरिक दीपावली मनाने की तैयारी में जुट गया है और बाजारों से आतिशबाजी के अलावा दिवाली की भांति दीपक जलाने के लिए दिया और मोमबत्ती खरीदने के लिए भारी भीड़ बाजारों में दिखाई दे रही है। इस शुभ घड़ी को और भव्य बनाने के लिए युवा मर्यादा परषोत्तम श्री राम का जयघोष करते पूरे शहर में घूम रहे है वही समीपवर्ती गांव नरऊ निवासी अनमोल की पुत्री प्रिन्सी अपने पिता के साथ बाइक पर बैठ कर भगवान श्री राम के नाम की पताका को पूरे शहर और अपने गांव में लहराती घूमती नजर आ रही थी। नागरिकों ने राममंदिर के निर्माण और रामलला को विराजमान कराने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत हिन्दू संगठनों के कठिन प्रयासों को बताया है साथ ही कहा कि आज 90 के दौरान में मारे गए कारसेवकों को आज शांति मिल गई होगी।