उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इण्टर कालेज में सोमवार को विज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल बना कर लोगों की तारीफ बटोरी।
कालेज परिसर में आयोजित विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में छात्राओं ने चन्द्रयान 3, एसिड रैन, सोलर पावर, सोलर सिस्टम, पवन ऊर्जा, वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन हाउस समेत अन्य मॉडल बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज के अध्यक्ष राजन मेंदीरता और प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने अतिथियो के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर बेहतर मॉडल बनाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अतिथि मुकेश छाबड़ा व जिमी भटिया ने छात्राओं से विज्ञान मॉडलों की जानकारी ली। इस दौरान पूजा अदलरवा, सुदर्शन भाटिया, प्रीति शर्मा, तनिषा गुप्ता, प्रियांशी शाक्य, सपना सचदेवा, साक्षी धवन, इकबाल अहमद, राम मनोहर आदि मौजूद रहे।