बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को छह सूत्रीय मांग पत्र भेज कर गौवंशों और ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में भाकियू कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि जनपद की बंद पड़ी गौशालाओं को पुनः शुरू कराया जाए और गौशालाओं में पल रहे गौवंशों को सुपर्दगी वाले पशु पालकों की सूची जारी की जाए इसके साथ ही अधिकारियों के मोबााइल नम्बर गौशालाओं पर चस्पा किये जाए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों की सूची को सार्वजनिक किया जाए। पत्र में लिखा है कि पीएम आवास योजना के नियम व शर्ते एवं संबंधित अधिकारियों के फोन नम्बर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाए।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की लाहपरवाही से गांव में गंदगी पैदा होने लगी है साथ ही नालियों की पूरी तरह से साफ सफाई न होने के कारण नालियां चोक होने लगी है जिससें ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए। पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगने वाली जन चैपालों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाए ताकि ग्रामीण अपनी समस्याएं खुल कर बता सके। पत्र में बदहाल हो चुकी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का पुनः निर्माण कराया जाए। पत्र में कादरचैक क्षेत्र की बमनौसी-बोंदरी मार्ग, बमनौसी-अल्लापुर, भदरौल-ननाखेड़ा, भदरौल पांडे नगला-गुलाबगंज गनियाई की क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को जल्द दुरूस्त कराया जाए। पत्र पर भाकियू के जिलाध्यक्ष रामचंद्र यादव, महासचिव सत्यवीर सिंह यादव, भागमल चैधरी, गंगा सिंह शाक्य समेत अन्य कार्यकर्ताओं हस्ताक्षर थे।