जनपद बदायूं

सिर्फ डिग्री धारक न रहें बच्चें, शिक्षा पाकर कुछ करनें का रखें जज्बा : बीएल वर्मा

Up Namaste

बदायूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा के तहत गुरूवार को एचपी इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी बच्चों को मोदी की परीक्षा वॉरियर्स पुस्तकें और अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चें सिर्फ डिग्री तक ही सीमित न रहे बल्कि शिक्षा पाकर देश, समाज और खुद के विकास के लिए कुछ करनें का जज्बा भी रखें।

स्कूल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में जनपद भर के विभिन्न बोर्डो के निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने बच्चों के विकास,उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं जिसमे एक केंद्र सरकार पूरे देश में पीएमदृश्री योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों के विकास और उन्नयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएमदृश्री योजना के तहत आने वाले स्कूलों में आम आदमी के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया पेंटिंग और कला प्रतियोगिता आयोजित की इसका उद्देश्य केवल इतना है ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का तनाव दूर किया जा सके। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के टॉप 10 और टॉप 25 विजयी बच्चों समेत अन्य बच्चों को अनुभवों पर पीएम मोदी द्वारा लिखी गई किताब ’एग्जाम वॉरियर्स’ का वितरण किया गया साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया गया।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे बच्चे देश का भविष्य है इसलिए ’’हमें यह पता होना चाहिए कि दुनिया आगे किस तरफ जा रही है, कैसे जा रही है और उसमें हमारा देश और हम कहां हैं ,साथ ही उन्होंने कहा आज भी बहुत से बच्चों को उनका अधिकार नहीं मिल पाता है ,आर्थिक कारणों से कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, आकाश वर्मा, शैलेश पाठक, राणा प्रताप सिंह, एमपी सिंह, राजपूत बीएस मौर्य, सोवरन राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, हरिओम पाराशरी, मोनिका गंगवार, ज्ञानेंद्र चौहान, संदीप चौहान, अनुज माहेश्वरी, हिमांशु साहू, अनुभव उपाध्याय, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य आदि लोग रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!