उझानी(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर आज दोपहर बाइक और स्कूटी भिड़ंत में स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बाइक सवार युवक मामूली घायल हुुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एम्बुलेंस न आने पर उसे उझानी अस्पताल में भर्ती कराया है। छात्रा की नाजुुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
बदायूं शहर के मौहल्ला नेकपुर निवासी राजकुमार सिंह की 20 वर्षीय पुत्री गुंजन ने बांके बिहारी कालेज से एम. ए की परीक्षा उत्र्तीण की है ओर वह गुरूवार की दोपहर कालेज में अपना अंकपत्र लेने आई थी लेकिन अंकपत्र न मिलने पर वह स्कूटी से वापस अपने घर लौट रही थी। बताते हैं कि हाइवे पर पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवकों ने छात्रा की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह मय स्कूटी के डिवाडर से टकरा कर सड़क पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों में से किसी ने 108 एम्बुलेंस और 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पीआरवी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन एम्बुलेंस न पहुुंच सकी। बताते है कि काफी देर तक एम्बुलेंस न आने पर पीआरवी के दरोगा कैलाश यादव, चालक बिजेन्द्र और महिला कांस्टेबिल आंचल यादव ने घायल छात्रा को नागरिकों की मदद से उठा अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंच गए जहां छात्रा का इलाज शुरू किया गया। बताते हैं कि डाक्टर ने छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
जब दरोगा ने 108 एम्बुलेंस के काॅल सेन्टर कर्मियों को जमकर लगाई लताड़ः हादसे में घायल छात्रा गुंजन को अस्पताल लेकर पहुुंचने के बाद पीआरवी पुलिस के कर्मियों के पास 108 के कालॅ सेंटर से फोन आया कि एम्बुलेंस कहां भेजना है इस पर दरोगाा यादव ने सेन्टर कर्मियों को जमकर लताड़ा कि वह जानबूझ कर देर करते हैं या दूरी वाली एम्बुलेंस को भेजते हैं जिस घायल की जान तक पर बन आती है। दरोगा यादव ने काॅल सेन्टर कर्मियों से उनकी लाहपरवाही की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी भी दी।