जनपद बदायूं

बदायूं और सहसवान में हुए सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो की मौत

बदायूं। शहर की पुरानी चुंगी और जिले के थाना सहसवान क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसों में एक वृद्धा समेत दो की मौत हो गई। हादसों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रहमा निवासी रेखा देवी पत्नी महेंद्र पाल दो दिन से बीमार थीं। मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह अपने 24 वर्षीय बेटे सोनू तथा बड़े बेटे महेश की पत्नी सुजाता (30) के साथ बाइक पर दवा लेने शहर आ रही थी। उस दौरान सोनू हेलमेट नहीं लगाया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी बाइक पुरानी चुंगी के नजदीक सिटी होटल के सामने पहुंची थी कि तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से तीनों लोग बाइक से गिर गए। उस ट्रक से रेखा देवी का सिर कुचल गया। उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि उसका सोनू और सुजाता घायल हो गए। हादसे को देखकर तमाम लोग आ गए लेकिन इससे पहले ड्राइवर अपने ट्रक को दौड़ा ले गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर पहुंच कर जाम में फंसे ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कर दिया।

दूसरा हादसा सहसवान थाना क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाइवे पर हुआ यहां कोतवाली क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी मदनलाल मंगलवार दोपहर उस्मानपुर गांव की साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके पैदल घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मदनलाल पैदल ही सिलहरी गांव के नजदीक पहुंचा था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई पिकअप मदनलाल को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई और फिर हाईवे पर जाकर पलट गई। इस हादसे में मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप ड्राइवर देवेंद्र पुत्र हर नारायण घायल हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!