बिल्सी

जन समस्याओं का निराकरण न होने पर भाकियू करेगी आन्दोलन

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) की एक बैठक अंबियापुर ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बाद में उनके समाधान के लिए एक ज्ञापन एडीओ पंचायज गजेंद्र पाल सिंह को सौंपा।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सतपाल सिंह चौहान ने कहा कि विकास खंड के गांव सतेती चूरा पट्टी में लंबे समय से कोई भी सफाई कर्मी तैनात न होने के कारण गांव में जगह.जगह गंदगी के ढेर लग गए है। साथ ही कई स्थानों पर नालियों में दूषित जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। जिसके कारण गांव में डेंगू और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों को फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा गांव में एक पंचायत घर बना हुआ है। जो काफी जर्जर हो चुका है। जो कभी भी धराशायी हो सकता है। जिससे यहां हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसलिए इसके भवन की मरम्मत कराई जाए अथवा उसे धराशायी कराया जाए। ताकि अप्रिय घटना का खतरा न रह सके। उन्होने कहा कि उक्त समस्याओं का अधिकारियों ने शीघ्र निराकरण नहीं कराया तो इसके लिए यूनियन आंदोलन के बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव ठाकुर अनूप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष विपिन कुमार पटेल, प्रदीप चौहान, विशेष फौजी, विनोद कुमार शर्मा, भारत सिंह, राकेश सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!