उझानी(बदायूं)। रविवार की सुबह रफ्तार का कहर उझानी क्षेत्र में देखने को मिला जहां बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव इटौआ के समीप तेज गति की बस और बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह लगभग सात बजे बीएम हाइवे पर गांव इटौआ के समीप जयपुर से आ रही डग्गामार डबल डेकर बस की उझानी की ओर से आ रहे तेज गति की बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक का चेहरा बुरी तरह से खराब हो गया जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो गया था। बताते हैं कि हादसे पर हुई आवाज पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी।
बताते है कि हादसे की सूचना पर कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। बताते है कि पहचान में सफलता न मिलने पर पुलिस ने उसकी बाइक और मोबाइल के जरिए शिनाख्त की जिसमें मृतक युवक बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी का रहने वाला था और सुबह बाइक से कछला की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में काल के पंजे ने उसका शिकार कर लिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले बस चालक सुल्तान पुत्र उस्मान निवासी बरेली को अपनी हिरासत में लेकर बस को अपने कब्जें में ले लिया है।
बाइक सवार सड़क पर लहरा कर चला रहा था बाइक जिससे हुआ हादसा
बस चालक सुल्तान और मौजूद सवारियों का कहना हैं कि बाइक सवार तेज गति से बाइक को पूरी सड़क पर लहरा कर चला रहा था। चालक का कहना हैं कि उसने बहुत कोशिश की मगर फिर भी जो होनी को मंजूर था वह हो गया।