उझानी, (बदायूं) । नगर के बहादुरगंज इलाके से आज दोपहर एक घर में श्राद्ध खाने गए एक नागरिक की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी होने के बाद नागरिक नेे पुलिस को तहरीर देकर बाइक तलाशी की मांग की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी मोहित शर्मा पुत्र रमेश शर्मा बहादुरगंज निवासी अपने मित्र रोहित मिश्रा के यहां श्राद्ध खाने गया था। मोहित ने इससे पूर्व अपनी बाइक रोहित के घर के सामने खड़ी कर दी थी। बताते है कि श्राद्ध खाकर निकले मोहित को जब अपनी बाइक नदारद मिली तब उसने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कोई पता न चल सका तब उसे बाइक चोरी का अहसास हुआ। मोहित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर बाइक तलाशी की मांग की लेकिन पुलिस ने हर बार की तरह रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।