उझानी

तो क्या बैंक के एटीएम से ही पीछे लगे थे बाइक सवार बदमाश?

Up Namaste

उझानी। सोमवार को दिन दहाड़े बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के भाई से हुई लूट की वारदात को लेकर चर्चा बनी हुई है कि बाइक सवार बदमाश एसबीआई के एटीएम से ही रवेन्द्र का पीछा कर रहे थेे?। चर्चा है कि बाजारों में भीड़ के चलते बदमाश सफल नही हो सके तब बदमाशों ने पीड़ित रवेन्द्र को उसके घर की गली के मोड़ पर ही गिर लिया और नकदी लूट कर भाग निकले। बताते है कि लाल पल्सर सवार बदमाशों ने अपने चेहरे मास्क से ढक रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सकेे।

चार साल पहले भी संचालक यहां हो चुकी है डकैती की वारदात

उझानी। एसबीआई के ग्राहक सेेवा केेन्द्र संचालक अनेक पाल के यहां चार साल पहले भी डकैती की वारदात हो चुकी है। उस वक्त बदमाशों ने परिजनों को बंधक बना कर ग्राहकों के रखे लाखों रुपया के अलावा घर में रखे जेवरात और नकदी आदि लूट ली थी।

एक बार फिर सामने आये पल्सर सवार बदमाश
उझानी। नगर में कुछ समय पूर्व पल्सर बदमाशों का काफी खौफ था और पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने कई लूट और छिनौती की वारदातों को भी अंजाम दिया था। सोमवार की भरी दोपहरी पल्सर सवार बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक के भाई से एक लाख की नकदी लूट कर एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है। वाहन चैकिंग, बैंक चैकिंग, बदमाशों की तलाशी में दम भरने वाली उझानी पुलिस किसी बदमाश को तो पकड़ नही पाई जबकि बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देेकर पुलिस को जोरदार तरीके से चुनौती दे दी है।

ज्यादातर एसबीआई के ग्राहक ही होते हैं बदमाशों के टारगेट
उझानी। उझानी में पिछले समय में  हुई लूट और छिनौती की वारदातों को अगर देखा जाए तोे ज्यादातर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक ही बदमाशों के टारगेट पर होते है। नगर के बैंकों के खुलने के समय से बंद होने तक पुलिस बैंकों का निरीक्षण करती है मगर उसे कोई संदिग्ध नजर नही आता है और जब वारदात हो जाती है तब पुलिस सिर्फ लकीर पीटती ही नजर आती है। कोेतवाली पुलिस बैंक ग्राहकों से होेने वाली छिनौती, लूट आदि की रिपोर्ट तक दर्ज करना नही चाहती है जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद बने रहते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!