जनपद बदायूं

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वजीरगंज(बदायूं)। एमएफ हाईवे पर ग्राम दौलतपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया है। बाइक सवार युवक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

रविवार को थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम उतरना निवासी चंद्रपाल का 23 वर्षीय पुत्र विशाल बाइक से बिसौली स्थित किसी रिश्तेदारी से लौट रहा था इसी दौरान एमएफ हाईवे पर ग्राम दौलतपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी टक्कर से विशाल की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे पर जुटे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने विशाल के कपड़ों से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। विशाल की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखतेे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!