उझानी

सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज को ले जाते वक्त मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। तीन दिन पहले बरेली मथुरा हाइवे पर गांव जिरौलिया के समीप कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार ग्रामीण की आज इलाज के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक अभी तक फरार है।

बुधवार की दोपहर एक सितम्बर को कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा मार्ग पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौली निवासी 29 वर्षीय सुभाष चन्द्र पुत्र ओमप्रकाश गांव से बाइक द्वारा किसी कार्य से जा रहा था इसी दौरान बीएम हाइवे पर गांव जिरौलिया के समीप उझानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की ट्क्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अब्दुल्लागंज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में चिकित्सको ने सुभाष की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया। जहां गंभीर रूप से घायल सुभाष की हालत बिगड़ने पर परिजन शनिवार की सुबह 4 सितम्बर को सुभाष को उपचार के लिये अलीगढ़ ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सुभाष की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद से ही कार चालक फरार है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!