अपराधजनपद बदायूं

बाइक सवार बदमाश ने लिफ्ट देकर ग्रामीण से लूटी नकदी

Up Namaste

बदायूं। रविवार को बदायूं जिले में बदमाश बेखौफ नजर आए और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जिससे पूरा जिला बदमाशों की दहशत से भर उठा है। जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र में रविवार को उधारी के रुपया देने जा रहे एक ग्रामीण को बाइक सवार बदमाश ने लिफ्ट देने के बाद उससे 39 हजार रुपया लूट लिया। पीड़ित ने लूट की वारदात की जानकारी थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने इसे संदिग्ध बताते हुए कहा कि ग्रामीण के रूपय कही गिर गए होंगे कोई लूट नही हुई है।

थाना क्षेत्र के गांव उसैता निवासी जाकिर अली पुत्र रोशन अली रविवार को बरेली जिले के कस्बा देवचरा जाने के लिए घर से निकला था। बताया जाता है कि जाकिर देवचरा निवासी सुरेश लाला के चोकर के उधारी के रुपये देने जा रहा था। देवचरा जाने के लिए जाकिर विजयनगला गांव पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान एक बाइक सवार आया। उसने जाकिर को अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार ने जाकिर के पास मौजूद 39 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोई लूट नहीं हुई है। ग्रामीण के रुपये कहीं गिर गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!