अपराधजनपद बदायूं

बदायूं जिले में बदमाशों का कहरः बाइक सवार दंपति से दिन दहाड़े की लूटपाट

बदायूं। रविवार को बदायूं जिले में बदमाश बेखौफ नजर आए और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जिससे पूरा जिला बदमाशों की दहशत से भर उठा है। उसहैत थाना क्षेत्र में अपने पति बच्चों के साथ बाइक से एटा जनपद जा रही एक महिला से असलहों की नोंक पर सोने की चैन व अंगूठी लूट ली। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए भाग निकले।

जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव ग्यूड़ी निवासी अनीता अपने पति अर्जुन और बच्चों के साथ एटा जनपद के कस्बा राजा का रामपुर जा रही थी। बाइक उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा पुल पर पहुंची ही थी कि अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों ने दंपति को रोक लिया और सभी को गन प्वाइंट पर लेने के बाद महिला से सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। बदमशों की हरकतों का जब दंपति ने विरोध किया तब बदमाशों ने दोनों को धमका कर चुप करा दिया और फिर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

दंपति की चीख पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से जानकारी ली। पुलिस ने आसपास बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!