अपराधजनपद बदायूं

कादरचौक में गन प्वाइंट पर लेकर बाइक सवार दंपति से बदमाशों ने लूटी नकदी और सोने के जेवरात

बदायूं। रविवार को बदायूं जिले में बदमाश बेखौफ नजर आए और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जिससे पूरा जिला बदमाशों की दहशत से भर उठा है। थाना कादरचौक क्षेत्र में अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दंपति को रोक कर दोनों के सीने पर असलाह सटा कर सोने के जेवर और 35 सौ की नकदी लूट ली और फिर दंपति को धमकाते हुए बाइक सवार बदमाश भाग निकले। दिन दहाड़े सरेराह हुई लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लूट की वारदात की सूचना पर थाना पुलिस के अलावा एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर पीड़ितों से बात की।

जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खुर्मरमपुर भमौरी निवासी विजय मिश्रा अपनी पत्नी सीमा मिश्रा के साथ रविवार की दोपहर कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। दंपति की बाइक पूर्व विधायक मुस्लिम खां के ट्यूब बेल के पास स्थित रामदयाल के खेत के पास वाले मोड़ पर पहुंची तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और आगे से अपाचे लगाकर दोनो के सीने पर तमंचे सटाकर धमका दिया। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेने के बाद उनसे सोने के झाले, मंगलसूत्र, पांच पत्ते की कंठी और 3500 रुपए लूट लिए और धमकाते हुए भाग निकले।

घटना के बाद पीड़ित विजय मिश्रा ने पीआरवी 112 को सूचना दी जिस पर पीआरवी पुलिस समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद आसपास बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी। दिनदहाड़े सरेराह हुई लूट की वारदात की सूचना पर एसपी सिटी ने भी मौका मुआयना करने के बाद पीड़ितों से बात की और लूट में शामिल बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए कादरचौक कस्बें मे लगे सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले मगर पुलिस के हाथ कुछ भी न लग सका। लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!