उझानी( बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में कछला स्थित गंगा नदी पर बने पुल पर आज दोपहर बोलेरो ने बाइक सवार उत्तराखंड के लोगों को रौंद दिया जिसमें दंपति बेटे समेत घायल हो गया। उझानी अस्पताल लाए गए घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के थाना व कस्बा सितारगंज निवासी 45 जगतपाल पुत्र महेंद्र पाल अपनी पत्नी 32 वर्षीय मधु और 12 साल के बेटे शिवा के साथ बाइक से अपनी बुआ सास की अंत्येष्टि में शामिल होने कछला जा रहे थे। बताते हैं कि बाइक सवार जैसे ही कछला पुल पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज गति की बोलेरो कर सीधी टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरुप को दंपत्ति अपने बेटे समेत घायल हो गया।
हादसे पर जुटे नागरिकों पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एंबुलेंस के जरिए तीनों को उझानी अस्पताल इलाज के लिए भेजा। अस्पताल में तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है ताकि उनका अच्छे से इलाज हो सके।