जनपद बदायूं

दंपति से लूटपाट करने वाला शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Up Namaste

बदायूं। चार दिन पहले बिनाबर क्षेत्र बाइक सवार दंपति से असलहों के बल पर जेवरात लूटने वाले शातिर बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने बंदी बना लिया है। बिनावर पुलिस जब लुटेरे की निशानदेही पर लूटा गया माल बरामद कर रही थी इसी दौरान लुटेरे ने छिपाए गए तमंचा से पुलिस पर फायर कर दिये जिसके बचाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कुछ जेवरात बरामद करने के बाद घायल लुटेरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 गत 4 अप्रैल को मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी सजन अपनी पत्नी मीना के साथ अपनी ससुराल से वापस घर लौट रहा था इसी दौरान बिनावर थाना क्षेत्र में घटपुरी नौरंगाबाद के बीच के बीच अचानक पहुंचे आपचे सवार दो बदमाशों ने असलहों के बल पर बाइक को रुकवा लिया और दंपति को गन पॉइंट पर लेकर मीना से सोने चांदी के जेवर लूट लिए और फरार हो गए । दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात की सूचना पर एसएसपी ने भी मौका मुआयना कर पीड़ित से जानकारी ली और बदायूं पुलिस को लुटेरों की तलाश में लगाया।

बताते हैं कि बदायूं पुलिस ने बदायूं से लेकर बरेली तक सीसीटीवी कैमरा में लुटेरों की तलाश की जिसके आधार पर पुलिस ने बरेली जनपद के थाना सीबीगंज के गांव खाना गोटिया निवासी आकाश गौतम पुत्र दिसंबर दयाल को पकड़ लिया और थाने में लाकर उससे पूछताछ की तब आकाश ने अपना गुनाह कबूल कर अपने साथी का भी नाम पुलिस को बताया साथ ही कहा कि उसने लूट गया माल एक्सप्रेस वे के पास छुपा रखा है। बताते हैं कि पुलिस आकाश को लेकर लूट गए माल को बरामद करने के लिए छुपाए गए स्थान पर पहुंची जहां आकाश लुट गए माल को निकालने में लगा इसी दौरान उसने बहुत छुपाया हुआ तमंचा अचानक उठा लिया और पुलिस पर फायर शुरू कर दिए। बताते हैं कि पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली आकाश के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और माल बरामद करने के साथ ही उसे जिला अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कर दिया। पुलिस टीम को मिली सफलता पर एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने टीम को शाबाशी दी है। पुलिस आकाश को जेल भेजने की तैयारी में जुड़ने के साथ ही उसके दूसरे . साथी की तलाश में लग गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!