जनपद बदायूं

बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे साढ़े पांच लाख रुपया, एसएसपी ने किया मौका मुआयना

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस की चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था को मात्र दो लुटेरे ने दिन दहाड़े हथियारो की नोक पर व्यापारी को लूट कर ध्वस्त कर दिया। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान खोलने पहुंचे गल्ला व्यापारी से साढ़े पांच लाख रुपया नकदी से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना पर एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादाबाद-फरुखावाद हाइवे के गांव परमानन्दपुर में गांव खेड़ा दास निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की गल्ले की दुकान है। धर्मेन्द्र मंगलवार की सुबह लगभग दस बजेे अपनी दुकान पर पहुंचे ही थे कि अचानक दो बाइक सवार लुटेरे वहां पहुंच गए और धर्मेन्द्र गुप्ता को तमंचों की नोंक पर ले लिया और फिर उनके पास मौजूद नकदी से भरा थैला लूट लिया और तमंचा लहराते हुए इस्लामनगर की ओर भाग निकले। अचानक हुई लूट की वारदात से गल्ला व्यापारी दहशत में आ गया और बदमाशों के जाने के बाद उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर घटना की जानकारी दी फिर थाना पुलिस को लूट की सूचना दी। बताते है कि सुबह-सुबह हुई लूट की वारदात पर थाना पुलिस के होश उड़ गए और वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यापारी से लूट की जानकारी के साथ बदमाशों के बारे में भी जानकारी हासिल की। एमएफ हाइवे पर हुई लूट की वारदात की सूचना पर एसएसपी ओपी सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौेके पर पहुंचे और घटना की जानकारी। एसएसपी ने पुलिस टीम को गठित कर लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!