उझानी

कछला में बाइक सवार बदमाशों ने किया दुकानदार से लूट का प्रयास

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार को बाइक सवार बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। दुकानदार और उसके नौकर ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह सफल न हो सके। लूट का प्रयास विफल रहने पर बदमाश टिफिन और अन्य कागज रखा थैला लेकर सहसवान की ओर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से जानकारी ली। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है।

उझानी निवासी आशीष गुप्ता की कछला चैराहा के समीप एक दुकान में किराने का व्यापार करता है और रोजाना उझानी से आता जाता है। बताते है कि आज शाम लगभग साढ़े सात बजे आशीष अपनी दुकान बंद कर रहा था इस दौरान उसने अपने पास मौजूद एक बैग अपनी कार में रख दिया। बताते है कि आशीष ने जैसे ही अपना बैग कार में रखा तभी दो बाइक सवार युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने कार में रखा बैग उठा लिया। बताते है कि बाइक सवार बदमाशों को देख आशीष और उसके नौकर ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों और दुकानदार में जबरदस्त कशमाकश हुई तब बदमाशों ने दुुकानदार को मारने को धमकाने के लिए तमंचा निकाल लिया और कारतूस भरने लगा लेकिन हड़बड़ाहट में बदमाश कारतूस तमंचा में नही डाल पाया और वह नीचे गिर गया और उनकी बाइक भी गिर गई, इसके अलावा एक बदमाश के गले में पड़ी सफेद धातु की चेन भी टूट कर जमीन पर गिर गई। बताते है कि शोर शराबा पर आसपास के दुकानदार और नागरिक जुटने लगे जिस पर बदमाश टिफिन रखा हुआ बैग लेकर बाइक उठा कर सहसवान की ओर भाग निकले। बताते है कि इस घटना से कछला चैराहें और आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट के प्रयास की सूचना पुलिस को दी तब कछला चैकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुुकान से जानकारी ली साथ ही जमीन पर पड़े कारतूस और बदमाश की चेन को अपने कब्जें में ले लिया। पीड़ित दुकानदार आशीष ने कछला चोकी की पुलिस को अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान ने बताया कि दुकानदार के साथ लूट का प्रयास हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे है और उसके जरिए बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। श्री बाल्यिान ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!