सहसवान

बाइक-डनलप की टक्कर में बाइक सवार मां की मौत-बेटा गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर

Up Namaste

सहसवान (बदायूं)। दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर बाइक डनलप भिड़ंत मे एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा और धेवता घायल हो गए। दोनों घायलो को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है जहां से बेटे की नाजुक हालत देख उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है। महिला की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जतकी निवासी आलम पुत्र अब्दुल रज्जाक अपनी माँ आसिव बेगम व छह वर्षीय भांजे फैज के साथ बेहटा गुसाई से शादी समारोह मे शिरकत कर बाइक द्वारा वापस अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताते है कि रास्ते में दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर सिलहरी मंदिर के समीप अचानक सामने से डनलप आ गया जिससे बाइक डनलप मंे जा घुसी। इस हादसे पर बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। बताते है कि हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। बताते है कि जिला अस्पताल मंे आलम की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया है जबकि भांजे फैज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताते है कि महिला की मौत के बाद परिजनो ने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!