बिसौली(बदायूं)। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर एवम प्रभारी कोतवाल ओ पी सिंह की मौजूदगी में करीब बीस लाख रुपये से अधिक की शराब नष्ट की गई।
यहाँ बता दे कि वर्ष 2020 में कोतवाली पुलिस ने हिमाचल से बिहार जा रही 435 पेटी अबैध शराब पकड़ी गई थी। जिसे कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था। आज एसडीएम ज्योति शर्मा ने नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर के नेतृत्व में कमेटी गठित कर अवैध बरामद शराब नष्ट करने के निर्देश दिए थे। गुरूवार को करीब चार बजे कोतवाली परिसर में एक गड्डा खुदबाकर करीब बीस लाख से अधिक की चार सौ पैतीस पेटी शराब नष्ट की गई।