जनपद बदायूं

पर्यटन मंत्री को ज्ञापन देकर जमुनीखेड़ा और सरसोता को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की

बदायूं। ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डा. शैलेश पाठक ने प्रदेेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र दिया जिसमें सहसवान के सरसोता एवं जमुनीखेड़ा को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की गई। डा. पाठक ने भगवान परशुराम जन्मस्थली जलालाबाद को पर्यटन स्थल घोषित करने आभार भी जताया।

डा. पाठक ने पर्यटन मंत्री को बदायूं जनपद के उपनगर सहसवान स्थितत सरसोता के भगवान परशुराम द्वारा अवतरित अति प्राचीन जलकुंड के तीर्थ महत्व बताते हुए उसे पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की अपील की। इसके अलावा जमुनीखेडा में भगवान परशुराम के पिता की तपोभूमि के बारे में भी तथा वहां के प्राचीन अवशेषों से अवगत कराया। गंगा किनारे बसे इस स्थान के सौंदर्यकरण से जहां आसपास के क्षेत्र का विकास होगा वहीं इन स्थानों से सटी भूमि का भी सदुपयोग होगा। इन स्थानों पर भव्य परशुराम भगवान की प्रतिमा भी लगाए जानें की बात प्रस्ताव पत्र में कही गई हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!