बदायूं। जिले के कस्बा कुंवरगांव में शनिवार की रात तेज गति की दो बाइकें आमने सामने से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक की मौत से परिजन चीत्कार कर उठे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव हर हरपुर निवासी युवक दयाशंकर पुत्र मदनलाल बाइक द्वारा खरीददारी करने कुंवरगांव आया था। बताते है कि दयाशंकर शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान धर्म कांटे के समीप सामने से आ रही तेज गति की बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें दयाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि घायल बाइक सवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव शिकरापुर निवासी हृदेश नामक युवक बताया जा रहा है।
- बताते है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीवित समझकर उपचार को जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुन कर परिजन चीत्कार कर उठे और जिला अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।