जनपद बदायूं

बिनावर पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस के साथ एक दबोचा, तीन हुए फरार

कुंवरगांव(बदायूं)। बिनावर पुलिस ने बुधवार को एक गौ तस्कर को 80 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर इसरार पुत्र शकूर निवासी सिकरोडी थाना बिनावर का रहने वाला है जिसके पास से 2 बोरी में करीब 80 किलो गौमांस मय एक कुल्हाड़ी मय एक छुरी बरामद किया गया है। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बंदी बनाएं गए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!