बदायूं। जनपद के थाना जरीफनगर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्धावस्था में सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश पड़े होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है मगर पुलिस ने अभी तक अभियोग पंजीकृत नही किया है। पुलिस इसे हादसा मान रही है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव हरदत्तपुर निवासी मृतक के भाई अमर सिंह पुत्र रोशन लाल ने जरीफनगर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके भाई अजय सिंह पुत्र रोशनलाल को सहसवान के मौहल्ला अकबराबाद रानी सती निवासी थानसिंह और विनोद पुत्र चंद्रपाल सुबह आठ बजेे के करीब काम कराने की कह कर अपने साथ ले गए थे लेकिन कुछ समय बाद उन्हंे सूचना मिली कि तुम्हारे भाई की लाश सड़क किनारे पड़ी है। तहरीर में अमर सिंह ने लिखा है कि वह परिजनों के साथ मौैके पर पहुंचा जहां पता चला कि लाश जरीफनगर पुलिस ले गई है जिस पर वह वहां पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां-बाप और भाई हत्या का आरोप लगा रहे है लेकिन पुलिस इसे हादसा मान रही है। मृतक का परिवार बेहद गरीब है और उसकी मौत से बुरी तरह से बिलख रहा है।