जनपद बदायूं

स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जनपद में स्थापित होंगे बायोगैस प्लांट

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं समिति के समस्त सदस्यगण की मौजूदगी में जिला गोवर्धन सेल/समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जनपद को बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु 50 लाख की धनराशि अनुमन्य है। जिस हेतु जनपद में बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु फर्म के चयन एवं स्थान के चयन हेतु समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें समिति द्वारा जनपद में अभी एक गोबर प्लांट स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा विकासखंड उझानी की ग्राम पंचायत मलिकपुर का चयन किया गया। जिसमें पर्याप्त मात्रा में गोवंश संरक्षित है एवं बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु पर्याप्त स्थान भी है।

दूसरे यूनिट की स्थापना हेतु तय दिनांक तक स्थान का चयन नहीं हो पाया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विकासखंडो की ग्राम पंचायतों में स्थापित गौशाला में गोवंश की संख्या एवं गौशाला के समीप सरकारी भवन/आबादी की जांच करा ली जाए। जिसके आधार पर दूसरी यूनिट स्थापित करने हेतु ग्राम पंचायत का चयन किया जा सके।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि स्थापित किए जाने वाले बायो गैस प्लांट से बायोगैस सरकारी भवनों अथवा आबादी को लाभ पहुंचाएगी एवं बायोगैस प्लांट से निकलने वाली स्लरी का उपयोग फ़र्टिलाइज़र के रूप में किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!