बिसौली(बदायूं)। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारासिंह प्रजापति ने नगर निवासी डा. राकेश प्रजापति को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। राकेश प्रजापति के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर से प्रजापति समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अपने मनोनयन पर श्री प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने व जनसंख्या के मुताबिक राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने के समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करने में पीछे नही रहेंगे।