बिसौली(बदायूं)। जिन लोगों के वोट निकाय चुनाव की मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं वे भी अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। उपजिलाधिकारी की परमीशन के बाद निवास स्थान के प्रमाण संलग्न करके ऐसे मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए जा रहे हैं।
उक्त जानकारी एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार ऐसे सभी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे जो पात्र होने के बावजूद छूट गए हैं। इसके लिए पात्र मतदाता को निवास स्थान का प्रूफ जैसे बिजली, गैस या टंकी की रसीद को संलग्न करके प्रार्थना पत्र देना होगा।
इसके अलावा एसडीएम ने अन्य समस्याएं लेकर आए लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान प्रदीप गुप्ता, मुकेश शर्मा, सत्यपाल सिंह, जहीर आलम आदि मौजूद रहे।