जनपद बदायूं

पालिका प्रशासन ने शुरू किया मेगा स्वच्छता अभियान

बिसौली(बदायूं)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहस्पतिवार से पालिका प्रशासन की ओर से 75 घंटे का मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद ने स्वयं मौजूद रहकर प्रतिदिन कूड़ा डालने वाले स्थानों को स्थाई रूप से स्वच्छ कराया।

सफाई कर्मियों ने चिन्हित स्थानों से कूड़ा हटाया और चूना इत्यादि डालकर स्वच्छ किया। साथ ही नगरवासियों को उक्त स्थानों पर कूड़ा आदि न डालने के लिए जागरूक भी किया गया। चेयरमैन श्री अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना कूड़ा पालिका की गाड़ी में ही डालें जिससे नगर को साफ स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। इस मौके पर राजस्व लिपिक राजीव बाबू, सनी, मोनू, अमित, राजेश बाबू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!